
26 गांवों के हर घर में होगा पानी का कनेक्शन, ऊर्जा मंत्री के प्रयास लाए रंग






बज्जू. तिलाराम खुलासा न्यूज. ऊर्जा मंत्री विधायक भंवर सिंह भाटी के प्रयास से बज्जू कोलायत के 26 गांव में 33 करोड़ रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 14 टीमों की स्वीकृति जारी हुई जिससे क्षेत्र में ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक घर तक पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे इस पर 33 करोड़ 16लाख रुपए की की स्वीकृति किए गए जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वह जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी महेश जोशी का आभार जताया ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि हरदी तेल गांव में वर्षों से मतों से पानी ढोने को मजबूर है और यह गांव में पानी टैंकरों से महंगे दामों से पानी डलवाना मजबूरी बना हुआ है अभी योजना से ग्रामीणों के लोगों को राहत मिलेगी।


