
श्रीडूंगरगढ़ : मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म – चोरड़िया






सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एयर कंडीशनर भेंट
श्रीडूंगरगढ़ । यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मातृ एवं शिशु वार्ड में नागरिक विकास परिषद की प्रेरणा से एसी उपलब्ध करवाने वाले दानदाताओं, किरणचंद सिंगी द्वारा उनके पिता स्वर्गीय पूनमचंद सिंगी की स्मृति एवं स्वर्गीय मोहनी देवी धर्मपत्नी चुन्नीलाल सोमानी की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा प्रदत दो एयर कंडीशनरों का उद्घाटन मंगलवार को समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया श्री गोपाल राठी चिकित्सालय प्रभारी डॉ एसके बिहानी प्रसूति विभाग के डॉक्टर राकेश जांगिड़ नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीराम चौरडिया ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है और मानव सेवा से व्यक्ति को आत्म संतुष्टि मिलती है। इसी भावना के चलते भयंकर गर्मी के मद्देनजर प्रसूति ग्रह में ए सी की आवश्यकता थी जिस पर दानदाता परिवार को प्रेरित कर ऐसी लगवाई गई है।इससे मातृ एवं नवजात शिशुओं को राहत मिलेगी। चिकित्सालय प्रभारी डॉ एस के बिहानी ने कहा कि कहा कि हॉस्पिटल में चिकित्सकों के काफी पद रिक्त पड़े हैं जिसके कारण रोगियों को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल रही है।नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी ने चिकित्सालय में लगने वाले उपकरणों की सार संभाल की आवश्यकता जताई। समाजसेवी श्री गोपाल राठी ने कहा कि संस्था व कार्यकर्ता काम करना चाहते हैं पर व्यवस्था को सुचारू रूप से संधारित किया जाना जरूरी है। कार्यक्रम में साहित्यकार सत्यदीप भोजक, रामचंद्र राठी व जगदीश स्वामी ने भी विचार रखे। इस दौरान रतनलाल पुगलिया, विजयसिंह सिंह डागा, गोविंद प्रसाद माली, राजकुमार प्रजापत, भंवरलाल भोजक, ललित बाहेती, प्रमोद बोथरा निर्मल कुमार पुगलिया कन्हैयालाल सोमानी बंसीलाल झाबक व सुरेश भदानी शहीद कस्बे के गणमान्य व्यक्ति फोटो उपस्थित थे।


