
जुआ खेलने वाले सात जने गिरफ्तार, इतनी राशि हुई बरामद






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. इस कड़ाके की ठंड में श्रीडूंगरगढ़ में आधी रात को कालू बास में जुआ शौकीनों ने आम गली को जुआघर बना लिया और सोमाणी भवन के पास ताश के पत्ते जमा कर जुए का खेल सजाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 7 जनों से 29 हजार 900 रुपए जब्त कर सातों को जेल की हवा खिलाने के लिए थाने पहुंचाया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मध्यरात्रि को कांस्टेबल राजवीर व गोरखाराम की मुखबिरी पर एएसआई पूर्णमल दोनों के साथ कॉन्स्टेबल श्रीकांत को लेकर मौके पर पहुंचे। यहां दिनेशए हंसराजए अशोकए माणकचंदए ललित कुमारए बद्रीनारायणए देवकरण को 52 ताश के पत्तो के साथ जुआ राशि 29 हजार 900 रुपए नगद जब्त कर लिए। शिवराण ने बताया कि क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


