
रिमझिम बारिश का दौर शुरू, मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी






बीकानेर. इन दिनों मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है तो सर्दी भी परवाने पर है। शुक्रवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा वहीं देर रात बूंदाबांदी का दौर जारी। सुबह 9 बजे के बाद सर्द हवाओं का चलना शुरू हुआ। जिससे ठिठुरन बढ़ गई। सर्द हवाओं के चलने से तापमान में काफी गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बारिश से तापमान गिरने की संभावना है।
सर्द हवा से बचाव के लिए लोगों ने जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। दोपहर 1 बजे के बाद कई इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे सड़कों पर आवाजाही भी कम नजर आई। रिमझिम बारिश से सड़कों पर पानी इकट्ठा होना शुरू हो गया। दोपहर में भी शहर कोहरे में लिपटा रहा। कोहरे के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करने लगे। तापमान में गिरावट के चलते गर्मागर्म पकवानों की बिक्री में तेजी आई। इन दुकानों के आगे काफी भीड़ नजर आई। रात 9 बजे से बज्जू के आसपास के क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई जो खेतों में मैं फसलों के लिए फायदेमंद होगी बूंदा बूंदी के बाद सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया।


