Gold Silver

बीकानेर में कोरोना : 600 से अधिक हुए रिकवर, 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में आज यानि शुक्रवार को दिनभर में 314 कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए। वहीं बड़ी संख्या में मरीज मरीज रिकवर हुए। खुलासा न्यूज से बातचीत में सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि आज 605 मरीज रिकवर हुए है। अच्छी खबर ये है कि पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। यहां अब 31 रोगी भर्ती है, जिसमें 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं एक भी मरीज वेंटीलेटर पर नहीं है। जो मरीज ऑक्सीजन पर है, उनमें भी अधिकांश को सामान्य ऑक्सीजन पर रखा गया है।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 21-01-2022
कुल सेम्पल- 2313
पॉजिटिव- 314
रीकवर-. 605
कुल एक्टिव केस- 2413
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 25
होम क्वारेन्टइन- 2387
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26