
बीकानेर में बारिश हुई शुरू, कल सुबह घने कोहरे-धुँध, येलो अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विभाग की चेतावनी की बाद एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदल गया । बीकानेर शहर में अभी अभी बारिश शुरू हुई है । कल यानी शनिवार को घने कोहरे-धुँध की संभावना है ।
11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी, शुक्रवार से कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखने को मिलेगा। इससे कई जिलों में 23 जनवरी तक बारिश की संभावना है। पूर्वानुमान है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई अन्य जिलों में शुक्रवार रात तक बारिश शुरू होगी। शुक्रवार को गरज-चमक के साथ सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।


