
देखते ही देखते ट्रक भी लग गई आग





बीकानेर। जिले के सेरूणा थानान्तर्गत श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर चलते ट्रक में आग लगने से खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि बीकानेर की ओर आ रहा यह ट्रक धूंध के कारण अचानक पलटी खा गया और इसमें रखे बोरे सड़क पर बिखर गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देखते ही देखते इस ट्रक में आग लग गई। जिससे एक बारगी सारा यातायात रोक दिया गया। हांलाकि इस हादसे में किसी के हताहत होने के समाचार अब तक नहीं है। लेकिन हादसे के आधे घंटे बाद तक पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिली और कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। खबर लिखे जाने तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



