
बीकानेर/ गंदी आदत छोड़ी तो आरोपी करने लगे परेशान, प्रताडऩा के चलते किया सुसाइड






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जुए की लत छोड़ी तो आरोपी परेशान करने लगे। इस प्रताडऩा के चलते व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस मामले को लेकर मृतक के बेटे ने गंगाशहर पुलिस थाने में कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई राकेश स्वामी को सौंपी है।
यह है पूरा मामला
मृतक के बेटे मोहित वर्मा ने मोहन माली,हेप्पी,चुन्नीलाल,धीरज सैन,अनिल सैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना संपत पैलेस नोखा रोड़ पर आज सुबह आठ बजे के आसपास की है।मृतक के बेटे ने बताया कि आज सुबह उसके पिता मनोज कुमार ने चाय पी। जिसके कुछ देर बार ही कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि बाजार में मोहन की चाय की दुकान पर उठना-बैठना था। जिचके चलते उसके पिता वहां पर जुआ-सट्टा करना सीख गए और देखते ही देखते जुए की लत लग गयी। जिसके कारण वो परेशान रहने लगे। इस दौरान प्रार्थी के पिता पर जुए के काफी पैसे भी उधारी हो गए थे। जब उसके पिता ने आरोपियों को इस सम्बंध में बात की ओर जुए की लत छोडने की मंशा जताई तो आरोपी उसे परेशान करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के पिता से 5 लाख रूपए की मांग भी की। जिसके चलते तंग परेशान होकर उसके पिता ने आत्महत्या कर ली।


