
सीएम गहलोत ने चेताया: बोले- कोरोना को ईजी मत लीजिए






मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर में आम जन को चेताते हुए फिर सावधानी बरतने की सलाह दी है। गहलोत ने कहा- ओमिक्रॉन का बाद में प्रभाव क्या होगा, यह अभी पता नहीं है। इसलिए सावधानी रखनी बहुत जरूरी है। मुझे दो बार कोरोना हो गया। कोरोना को ईजी वे में मत लीजिए। दूसरी लहर में मौतें कम हो रही हैं, लोग लापरवाह हो गए हैं। सभी लोग मास्क लगाएं और पूरा ध्यान रखें। हमारे यहां ओमिक्रॉन से मौतें नहीं हो रही हैं। वह इसलिए कि यहां वैक्सीनेशन हो गया। राजस्थान में 94 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है। गहलोत जोधपुर के झालामंड में मेघवाल बालिका छात्रावास के वर्चुअल शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे।
गहलोत ने कहा- मुझे कोरोना होने के बाद हार्ट की प्रॉब्लम हो गई। कोरोना होने के बाद किसी को अस्थमा, किसी को हार्ट, किडनी और दूसरी बीमारियां हो रही हैं। मेरे अलावा बहुत से लोग हैं, जिन्हें पोस्ट कोविड तकलीफ आ रही है। अभी यह पता नहीं है कि ओमिक्रॉन का पोस्ट कोविड इम्पैक्ट क्या है? अभी मुझे ओमिक्रॉन हो गया। मुझे अब भी तकलीफ हो रही है और भी कई लोगों को तकलीफ हो रही है। ओमिक्रॉन हो या डेल्टा, हम सभी वैक्सीन के कारण बच गए हैं।


