
श्री करणी गौशाला देशनोक द्वारा संचालित नंदी शाला का शुभारंभ






बीकानेर. देशनोक में गौ भक्त संत जगदीश गोपाल सरस्वती, श्री करणी माता मंदिर गोपाल गौशाला के महंत हनुमानगढ़ी अयोध्या के पुजारी चंद्रमा दास महाराज एवं श्री करणी मंदिर देशनोक के आचार्य पुजारी नरेंद्र दत्त मिश्र जी महाराज के सानिध्य में नंदी शाला का लोकार्पण कर शुभारंभ हुआ।
श्री करणी गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद राठी, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीचंद कास्ट एवं समस्त गौशाला परिवार के अथक प्रयासों से नंदी शाला का निर्माण स्वर्गीय हरि किशन मूंधड़ा पूर्व अध्यक्ष, नगर पालिका, देशनोक के सुपुत्र गिरधर दास व गोपाल लाल मूंधड़ा के परिवार द्वारा समर्पित भूमि, मूंधड़ा कुएं के पास पर संपन्न हुआ।
आज इस शुभ अवसर पर गिरधर दास जी मूंधड़ा द्वारा यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया गया।
इस भूमि पर नंदी शाला हेतु एक चारा गोदाम व एक ओपन शेड नंदकिशोर मल नेपाल द्वाराए व एक ओपन शेड कैलाश चंद्र, नारायण दासए श्यामसुंदर मूंधड़ा नलहटी द्वाराए व एक शेड श्री अशोक कुमारए यश कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय श्री गणपत जी सोनी देशनोक द्वाराए व एक शेड श्री गोपाल जी मूंधड़ा देशनोक द्वाराए एक शेड श्री गोपाल दास जी राठी इचलकरंजी द्वाराए एक पानी हौज व खेलिया श्री मानक चंद जी कोठारी देशनोक द्वारा निर्माण करवाया गया।
समस्त गो भक्तों द्वारा लगभग ₹23 लाख आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ हैए व आज दिनांक 20 जनवरी तक लगभग 25 लाख रुपए व्यय हो चुके हैं।
इस नंदी शाला का मुख्य उद्देश्य देशनोक कस्बे में निराश्रित नंदियो की सेवा व सुरक्षा करना है।
नंदी शाला का संचालन पूर्ण रुप से श्री करणी गौशाला देशनोक द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर गौशाला मंत्री कैलाश दान बारठए पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ाए गोपाल लाल मूंधड़ाएपार्षद सीतादानए जगदीश प्रसाद शर्माए सेंसकरण दान देपावतए गिरीश हिंदुस्तानीए रमेश शर्माए पवन शर्माए ताराचंद्र जी दर्जीए नथमल सुराणाए वरिष्ठ जन मेघ दान चारण शांतिलाल बरडियाए नगरपालिका उपाध्यक्ष तनुजा देपावतए मानक जी कोठारीएप्रमोद कोठारी निर्मल सारदा प्रहलाद जी कोठारीए कैलाश उपाध्यायए गोविंद कास्टए देवेंद्र चारणए सवाई सिंह चारण समेत अनेक गौ प्रेमी मौजूद थे।


