Gold Silver

इस गांव की युवतियां हो रही लापता, पुलिस जांच में जुटी

श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. क्षेत्र में युवतियों के लापता होने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है और पुलिस भी ऐसे मामलों में तुरंत जांच करने में जुट जाती है। आज एक परेशान पिता थाने पहुंचा और थानाधिकारी वेदपाल शिवराण से अपनी दो खोई हुई पुत्रियों को तलाश करने की गुहार लगाई है। शिवराण ने बताया कि रिड़ी निवासी एक ग्रामीण ने बताया कि गुरुवार रात को पूरा परिवार खाना खा कर सो गया व सुबह उठें तो दो बहनें घर से गायब मिली। रिश्तेदारी व सभी जगह तलाश करने के बाद पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है व हेड कांस्टेबल भगवानाराम मामले की जांच करने में जुट गए है।

Join Whatsapp 26