[t4b-ticker]

सीआई राणीदान का चौथे दिन भी सुराग नहीं, अब एसीबी आएगी बीकानेर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाने के तत्कालीन एसएचओ राणीदान उज्ज्वल का चौथे दिन भी कोई सुरग नहीं लगा है। अभी तक सरेंडर नहीं किया है। इस मामले को लेकर जल्द एसीबी की टीम  बीकानेर आएगी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी टीम राणीदान के धरपकड़ के लिए प्रयास में लगी है। वहीं दो मुकदमों को लेकर जांच कर रहे एएसपी अमित कुमार ने घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर मंथन किया । हैरान करने वाली बात तो यह है कि महकमे की फजीहत करने वाले एसएचओ राणीदान की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस कोई विशेष प्रयास नहीं कर रही है। यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

Join Whatsapp