
बीकानेर/ रास्ते को लेकर की मारपीट, घर पर फेंके पत्थर, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़,नोखा। (पुखराज शर्मा) अनाधिकृत रास्ते को लेकर मारपीट करने और पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में रासीसर निवासी राजकुमार ने पप्पु उर्फ रामनिवास,सुंदरलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के ढाणी रासीसर मेें आज सुबह 11 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी सुबह उसकी ढाणी में आए और अनाधिकृत रास्ते को लेकर बोलचाल हो गई। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौच की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने प्रार्थी के घर पर पत्थर फेंके और धमकियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


