
इस गांव की स्कूल के बच्चों के बाद अब चार शिक्षक भी कोरोना संक्रमित






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. आज सुबह 17 संक्रमितों में गांव ऊपनी के एक स्कूल के चार शिक्षक संक्रमित आए और अनेक बच्चे संक्रमित हो गए है। गांव मोमासर, सांवतसर, रिड़ी, पूनरासर, लखासर सहित अनेक गांवो में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने सरपंचो को प्रभारी बनाते हुए गांवो में प्रभावी कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अब सरपंच अपने क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। बता देवें कोरोना की दूसरी लहर में ये जिम्मेदारी राजकीय विद्यालय के प्रधानों को दी गयी थी और कई स्थानों पर सरपंच व ये आमने सामने भी हुए। आज दिव्या चौधरी ने क्षेत्र की सभी 53 ग्राम पंचायतों में कोविड एन्फ ोर्समेंट टीम का गठन किया है। फ ील्ड प्रभारी पंचायत समिति विकास अधिकारी रामचंद्र जाट होंगे तथा सरपंच अपनी अपनी ग्राम पंचायतों के टीम प्रभारी होंगे। टीम में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी व कहीं कृषि पर्यवेक्षकों के साथ पीईईओए एएनएम व बीट कांस्टेबल शामिल होंगे। ये टीम को गांवो में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने, संक्रमित को घरों में आइसोलेट रहने हेतु पाबंद करने की सख्त हिदायत दी गयी है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कि शिकायत तुरंत 01565.223672 पर कर सकेंगे।


