रीट परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड भजनलाल गिरफ्तार

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड भजनलाल गिरफ्तार

जयपुर. रीट परीक्षा कथित पेपर लीक मामले में एसओजी ने मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में एसओजी बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा के साथ 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन पिछले 4 महीने से एसओजी भजनलाल बिश्नोई की तलाश कर रही थी।

आपको बता दें कि भजनलाल जालोर जिले का निवासी है। पुलिस समेत कई भर्तियों में भी संदिग्ध रहा हैण् भजनलाल के तार बिहार.यूपी से जुड़े होने की जानकारियां सामने आई थी। वह लंबे समय से भर्तियों में फर्जीवाड़ा में लिप्त रहा है। जालोर पुलिस जोर.शोर से उसकी तलाश कर रही थी।

रीट भर्ती परीक्षा में शुरू में बत्तीलाल मीणा का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया थाण् एसओजी ने बत्तीलाल को केदारनाथ से गिरफ्तार किया था लेकिन उससे जब पूछताछ की गई तो पृथ्वीराज मीणा का नाम सामने आयाण् पुलिस ने फिर पृथ्वीराज मीणा और उसके दो साथियों को आगरा से गिरफ्तार कियाण् पृथ्वीराज मीणा ने पूछताछ में बताया कि उसने पेपर भजनलाल बिश्नोई से खरीदा है।

किरोडी़ मीणा ने कहा. धांधली के असली मगरमच्छ अभी भी आपकी गिरफ्त में आना बाकी
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रही थीण् बुधवार को भी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ैव्ळ के सामने सांकेतिक धरना दिया थाण् अब भजन लाल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आखिर ैव्ळ नींद से जाग गई और आखिरकार भजन लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है आपको बधाईए लेकिन त्म्म्ज्एैप् और श्रम्छ भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के असली मगरमच्छ अभी भी आपकी गिरफ्त में आना बाकी हैण् मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बिना किसी दबाव में इन बड़े मगरमच्छों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगेण् जिससे प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ न्याय हो सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |