
मंत्रियों को अब मिलेगी चमचमाती लक्जरी गाड़ियां, देखें गाड़ी की खासियत






जयपुर. गणतंत्र दिवस पर मंत्री प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करने अब नई चमचमाती लक्जरी गाड़ियों से जाएंगे। जी हां सरकार ने 30 नई महिंद्रा की अल्टूरस 4 गाड़ियों की खरीद कर ली है और अब मोटर गैराज विभाग में ये नई गाड़ियां आ गईं हैं। मंत्रियों की मांग और पुरानी इनोवा गाड़ियों के 2 लाख किलोमीटर या ज्यादा चलने के चलते कोरोना के कठिन समय में सरकार को यह खरीद करनी पड़ी है।
सरकार ने 30 नई महिंद्रा की अल्टूरस 4 गाड़ियों की खरीद कर ली है। अब इनके नम्बर आने के बाद यह कभी भी मंत्रियों को दे दी जाएगी और माना जा रहा है कि गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के लिए मंत्री प्रभार वाले जिलों में नई गाड़ी से जा सकते हैं। 1 गाड़ी की कीमत 27 लाख रुपये है मलतब 30 गाड़ियों की कुल कीमत 8 करोड़ 10 लाख रुपये है।
यह है महिंद्रा की अल्टूरस 4 के खास फ ीचर
मंत्रियों को दूरदराज के इलाकों में दौरों पर जाना पड़ता हैण् कई बार गाड़ियां दुर्गम इलाकों में फं स जाती हैं। वहीं महिंद्रा की अल्टूरस 4 बड़ी गाड़ी होने से इन समस्याओं से निजात मिल सकती है। मंत्रियों को ज्यादातर स्टाफ अपने साथ दौरे पर ले जाना पड़ता है। ऐसे में या सेवन सीटर गाड़ी काफी मुफीद मानी जा रही है। पुरानी गाड़ियों की हाइट कम होने के कारण गांव में गाड़ी नीचे भी टकरा जाती थीं। इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इस बार बड़ी और ऊंची गाड़ी खरीदी गई है।
महिंद्रा की अल्टूरस 4 की ऊंचाई 2.44 एमएम है जो इनोवा और सफारी गाड़ी से ज्यादा हैण् इसके साथ ही नई गाड़ी में 4 बाय 4 गियर वाली है। इसके चलते रेतीले इलाकों में फ ंसने पर गाड़ी ज्यादा सुगमता से निकल सकती है। इसके साथ ही इस गाड़ी में 6 एयर बैग हैं जो किसी भी तरह की दुर्घटना पर ज्यादा बचाव करते हैं।
इसलिए है जरूरत
सरकार का नई गाड़ियां खरीद का क्राइटेरिया पुरानी गाड़ी के 2 लाख किलोमटर चलने या 8 साल पुरानी होने का है। अभी की इनोवा गाड़ी में ज्यादातर गाड़ियां दो लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी है। हालांकि नई गाड़ियां लाने को लेकर पिछले वर्ष तैयारी की गई थी लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच बिगड़े आर्थिक हालातों की वजह से इस खरीद को स्थगित किया गया था। अभी यह तय नहीं है कि सीएम गहलोत जिस सफारी गाड़ी में सफर कर रहे हैंए उसे वे बदलेंगे या नहीं।


