सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर सात लोगों पर जुर्माना, जागरूकता का संदेश

सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर सात लोगों पर जुर्माना, जागरूकता का संदेश

बज्जू .तिलाराम खुलासा न्यूज. कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन ने बाजार में चालान काटे। उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत सीआई बलवंता राम मेघवाल ने बताया कि बाजार में सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर 7 लोगों से जुर्माना वसूला गया लोगों को जागरूकता का संदेश दिया और समय से बाजार बंद करने के निर्देश दिए।

उपखण्ड मुख्यालय में प्रशासन के संयुक्त बैठक में उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई जिसमें बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए शेखावत ने बताया कि गांव में अब कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। इसलिए जागरूक तक साथ साथ सभी को वैक्सीन लगाने का प्रयास करें बैठक में स्कूलों में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को शत.प्रतिशत वैक्सीन लगाना कस्बे गांव बाजार रात 8रू00 बजे तक बाजार बंद करने बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य हो गया है। इस दौरान तहसीलदार रमण दान एसआई बलवंता राम चिकत्सा अधिकारी सुनील जैन विकास अधिकारी किशनाराम विद्युत अभियंता रामसिंह मीणा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |