
सुबह 296 के बाद, फिर इतने आए पॉजिटिव, इन इलाकों से आए मरीज






बीकानेर. शहर में पिछले दो तीन दिनो से कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी इसको लेकर शहरवासी भी खुश हुए लेकिन मंगलवार को पहली लिस्ट में ही 371 पॉजिटिव मरीज सा सामने आये है। तो वही बुधवार को पहली लिस्ट मे 296 कोरोना मरीज सामने आए। वहीं शाम को 60 पॉजिटिव आए। अभी कोरोना गया नहीं है। मौसम को देखते ही लापरवाही कही भारी नहीं पड़ जाये। इनमें वृंदावन होटल, शिवबाड़ी, जोशीवाड़ा, कल्ला पेट्रोल पंप, बेणीसर, आरकेपूरम, पवनपूरी, उदासर, छींपों का मोहल्ला, गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, बैंक ऑफ बड़ौदा स्टेशन रोड़, व्यास कॉलोनी, कोलायत वार्ड नं 1, 3, 4, 5,7,8,9, 10,12,13, चानी वार्ड नं 5, मढ वार्ड नं 3, 7, कोटड़ी कोलायत, बीकानेर सिरेमक्सि कोलायत, रिड़ी श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं 10,11,13, हिमटसर वार्ड नं 4, काकड़ा वार्ड नं 12,13 है।


