Gold Silver

18 माह से विधवा महिला को नहीं मिला वेतन, परिवार चलाने में आ रही परेशानी

बज्जू. तिलाराम खुलासा न्यूज. बज्जू उपखण्ड मुख्यालय से करीब 20 किमी आर डी 860 बांगड़सर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पोषाहार बनाने वाली कुक कम हेल्पर को पिछले 18 माह से नहीं मिल रहा है मासिक वेतन कैसे चलाए अपना परिवार कुक कम हेल्पर विधवा महिला कमला ने बताया कि मैं स्कूल में पोषाहार पका रही हूं पिछले 18 माह से मुझे मासिक वेतन नहीं मिल रहा मैं अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूं स्कूल के प्रधानाचार्य और अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया अधिकारियों का कहना है कि बजट नहीं तो यह महिला कैसे चलाए अपना परिवार

Join Whatsapp 26