Gold Silver

घर की बालकनी से बुजुर्ग गिरा, हुई मौत

बीकानेर । नयाशहर थाना क्षेत्र में नो कमरे रविवार सुबह घर की बालकनी में जगदीश पैर फिसलने से एक बुजुर्ग नीचे गिर वह गए, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। और परिजन उन्हें पीबीएम अस्पताल चोरी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें तब मृत घोषित कर दिया। पीबीएम चौकी नारोपी के अनुसार धर्मनगर द्वार निवासी जान मूलचंद (82) पुत्र मोतीलाल द में रविवार सुबह घर की बालकानी में किया। खड़े थे। इस दरम्यान पैर फिसलने से ताका वह नीचे गर गए। परिजन उन्हें गंभीर कराया हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा किए सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। इस संबंध में पीबीएम पुलिस न चौकी को इत्तला दी।

 

Join Whatsapp 26