
बीकानेर/ घर के स्टोर में छिपा रखे थे अवैध डोडा, तस्कर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा। (पुखराज शर्मा) अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुजानगढ़ रोड़ नोखा से राजेन्द्र उर्फ राजाराम को घर में बने स्टोर से 51 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका व चूरा को जब्त किया। पुलिस आरोप से अवैध डोडा खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।
यह रही पुलिस टीम शामिल
ईश्वर प्रसाद थानाधिकारी नोखा,भोलाराम ऊनि,श्रवण कुमार सउनि,सौभाग्य सिंह सउनि,बलवान सिंह हेडकानि,हेमसिंह कानि,बलवीर कानि,सुशीला मकानि,गणेशाराम डीआर मय जाप्ता


