Gold Silver

बीकानेर में मौसम ने कराया लॉकडाउन : कोहरे में लिपटा, कड़ाके की ठंड, लोगों को किया घरों में कैद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में रविवार को एक बार फिर मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है. वहीं दिनभर कोहरे की चादर के चलते दिन में भी रात जैसा अंधेरा नजर आया. रविवार को सुबह से ही बर्फीली हवाओं के साथ कोहरे की चादर के चलते जहां लोग सर्दी से निजात पाते दिखे। वहीं वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण लोग घरों में अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाते दिखे।
जिले में मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही किसानों के चेहरों पर एक बार फिर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। किसानों ने बताया कि सर्दी के चलते पाला पडऩे से सरसों, धनिया और चने की फसलों में नुकसान होने की संभावना है. किसानों ने बताया कि पहले बेमौसम बारिश और अब पाला पडऩे से फसलों में रोग बढ़ रहा है. किसानों की फसलों में नुकसान भी बढ़ रहा है.

सर्दी से निजात का अलाव बने सहारा
क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगो को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया और अलाव लोगो के सर्दी से बचने के लिये सहारा बने हुए हैं. सर्दी के साथ बर्फीली हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी. जिसके चलते लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जरूरी कार्यो से ही घरों से बाहर निकले. क्षेत्र में इस बार सर्दी ने पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है।

Join Whatsapp 26