Gold Silver

ईंटों से लदे ट्रक का पहिया धंसा, क्षेत्र की बिजली गुल

बीकानेर शहर में रविवार को रामपुरा बस्ती की गली नम्बर दो में रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जब ईंटों से लदा एक ट्रक ट्रांसफार्मर पर पलटते-पलटते रह गया। इस वजह से पांच घंटे क्षेत्र की बत्ती गुल रही। इस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के मुताबिक ईंटों से लदा यह ट्रक रामपुरा बस्ती की गली नम्बर दो माताजी मंदिर के पास से गुजर रहा था। उसी दरम्यान सडक़ में थोथ व खुले नाले की वजह से ट्रक का पहिया उसमें धंस गया। जिसकी वजह से अनियंत्रित हुआ यह ईंटों से भरा ट्रक पास में स्थित ट्रांसफार्मर पर गिरते-गिरते बच गया। ट्रांसफार्मर के चारों ओर लोहे की जालियों पर अटक गया। गनीमत रही ट्रक ट्रांसफार्मर पर नहीं पलटा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक के फंसने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। एतिहात के तौर पर ट्रक में से डीजल निकाला गया और बिजली कटवाई।
ट्रक में भरी ईंटें खाली की तथा लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे में फंसे ट्रक को बाहर निकाला। तब आसपास रहने वाले लोगों की जान में जान आई। मौके पर मौजूद लोगों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त था कि इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद सडक़ व नाले के दुरस्तीकरण का काम नहीं हो रहा है। इसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Join Whatsapp 26