
दुकान से घर.लौट रही महिला को गाड़ी ने मारी टक्कर






बीकानेर।दुकान से घर लौट रही महिला को गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर जुटती भीड़ को देखकर ड्राईवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। घटना मुक्ताप्रसाद के11 नंबर सेक्टर टंकी वाले चौराहे से द्रोण स्कूल के पास की है। इस संबंध में घायल महिला के पुत्र विकाश सारण पुत्र हेतराम सारण निवासी मुक्ताप्रसाद कॉलोनी ने गाड़ी चालक अस्फाख खां के खिलाफ नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह साढ़े ग्यारह बजे उसकी मां सरोज उसकी दुकान से वापस घर जाने के लिए निकली। थोड़ी दूर चलने पर पीछे एक गाड़ी तेजगति से लहराती हुई आई और लापरवाही से उसकी मां के पीछे से टक्कर मार दी। आरोप है कि गाड़ी वाला उसकी मां को 8-10 मीटर तक घीसटकर ले गया। वह दौड़कर पहुंचा और जोर-जोर चिल्लाया तो अन्य राहगीर भी मौके पर आ पहुंचे। जिन्हें देखकर गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने विराटा ब्रेजा नंबर आरजे 07 सीई 5555 के चालक अस्फाख खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।


