Gold Silver

टेम्पो व कार में टक्कर, दो जने घायल

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर लोकेश कुमार बोहरा आज घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी टैक्सी पर वैगनेर टकराई एनएच 62 लुणकनसर बीकानेर तरफ जाने वाली रोड पर रामदेव मंदिर से आगे घने कोहरे के कारण टेंपो मैं वैगनआर ने टक्कर मारी वैगनआर में बैठे दो व्यक्ति घायल हो गए राहु दार और जगदीश गौरव देसर से टावर का काम पूरा करके बीकानेर जा रहे थे घायल व्यक्तियों को एसआई भीम सिंह मौके में पहुंचकर लुणकनसर हॉस्पिटल में उपचार करवाया।

Join Whatsapp 26