
बाजार का निरीक्षण किया, गाइडलाइन की पालना करें






बज्जू तिलाराम खुलासा न्यूज. कोरोना को हराना है तो गाइड लाइन की पालना करनी ही होगी यह बात बज्जू उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह शेखावत ने व्यापारियों से कहीं शेखावत ने शनिवार की देर शाम को बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों को बाजार समय से बंद करने के निर्देश दिए साथ ही रविवार को क्षेत्र में गाइड लाइन के अनुसार बाजार बंद रहेगा केवल जरूरी सेवा की दुकानें खुली रहेगी शनिवार को तहसीलदार रमनदान सीआई बलवंत राम मेघवाल के साथ बाजार में निरीक्षण कर गाइड लाइन की पालना करने की बात कही


