
बीकानेर / राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर में मनाया भारतीय थल सेना दिवस






लुणकनसर लोकेश कुमार बोहरा
खुलासा न्यूज़ बीकानेर । राजकीय महाविद्यालय लूनकरनसर में आज 73 वाँ थल सेना दिवस समारोह मनाया गया NSUI विधानसभाध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सेना का गौरवपूर्ण इतिहास हैं।सेना कठिन से कठिन परिस्थितियों में न केवल युद्ध क्षेत्र बल्कि नागरिक क्षेत्रों में भी समाजहित में चुनौतीपूर्ण कार्य करती हैं।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर ओमप्रकाश स्वामी ने विधार्थीयों को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया व भारतीय थल सेना की शाखाओं में रोज़गार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर गोविंद सारस्वत,प्रोफ़ेसर अर्चना गजराज,डॉ राजीव पुरोहित,महेंद्र कुमार,दिनेश सिवर,जयदेव लखेसर,हेतराम जाखड,धनसुख मेघवाल,रमेश सुथार,अरविंद, पवन,पंकज,विकास,धीरज, सचिन,शशिकांत,कपिलदेव, पार्वती सारण समैत कई छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।


