Gold Silver

पेट्रोल पम्प पर हरियाणा-पंजाब के चार बदमाश

बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे में चरकड़ा फांटा पर देर रात को पैट्रोल पंप के पास लक्जरी कार में बैठे चार संदिग्ध युवकों को मौके पर पहुंची पुलिस ने धर दबोचा। सीआई नोखा भगवान सहाय मीणा ने बताया कि देर रात को गश्त कर रहे एएसआई सुरेश कुमार ने पैट्रोल पंप के पास खड़ी कार में सवार चार युवकों के नाम पत्ते पूछे तो वह झगड़ेबाजी पर उतारू हो गये,चारों की गतिविधिया संदिग्ध लगने पर पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया और कार के कागजात मांगे तो उनके पास कागजात भी नहीं थे। पुलिसको संदेह हुआ कि चारों जने किसी अपराधिक वारदात की नियत से पैट्रोल पंप के पास अपनी कार अंधेरे में खड़ी कर बैठे थे। पूछताछ में उन्होने अपना नाम बलजिन्दर सिंह पुत्र निछेत्र सिंह,रमदीप सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी मुक्तसर,रणजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी भटिण्डा तथा डबवाली निवासी कुलदीप सिंह से बताया। संदिग्ध होने पर पुलिस ने चारों जनों को बंद हवालात कर दिया है। आंशका है कि चारों युवक हरिणाया पंजाब के आदतन अपराधी है।

Join Whatsapp 26