Gold Silver

बीकानेर / बालकमल औषधालय एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्धघाटन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।
रौंनक पैलेस में आज बालकमल औषधालय एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारम्भ हुआ कार्यमक्रम में विशिष्ट आतिथ्य लालेश्वर महादेव के अधिष्ठाता श्री विमर्शानन्द गिरी जी महाराज रहे वही मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय अर्जुन राम जी मेघवाल वर्चुअल रूप से जुड़े ट्रस्ट प्रन्यासि श्री जुगल राठी ने ट्रस्ट की कार्यशैली व अब तक किये गए कार्यो का उल्लेख किया और इस शुभारम्भ को एक अहम कड़ी बताया श्री राठी ने बताया कि अब तक ट्रस्ट केवल अन्यत्र स्थानों पर जाकर अपनी सेवाएं देता रहा है अब एक स्थान विशेष से हमे अभी सेवाएं संचालित करने में सुलभता रहेगी हमारा ध्येय केवल इन दो सेवाओ में सीमित न रहकर विस्तृत रहेगा बीकानेर के प्रत्येक जरुरतमंद को जैसी भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मदद पहुंचाने का प्रयास रहेगा। वही श्री विमर्शानन्द गिरी जी महाराज ने स्वस्थ शरीर की महत्ता बताई कितने भागों में विभक्त शरीर में मिलकर एक स्वस्थ व्यक्ति का निर्माण करता है इसके साथ होम्योपेथिक पद्वति के फायदे बताए वही सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने स्वामी बातों का अनुसरण करने का सन्देश दिया इसके साथ होम्योपेथीक चिकित्सा पद्वति को इस कालखण्ड में उपयोगी बताया इस पद्वति का विपरीत प्रभाव नही है इसके साथ ही संसद में भी ऐसा एक चिकित्सालय चलता है जिसका भी जिक्र किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेयी इसकी महत्ता बताते थे साथ ही जुगल जी राठी द्वारा महिला स्वावलंबी योजना को सराहा महिलाओं को कौशल योजना के साथ इस तरह से स्वावलम्बी बनाना अनुकरणीय बताया तथा ट्रस्ट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके साथ ही सिक्किम के राज्यपाल के पुत्र संजीव चौरसिया जी भी अर्जुनराम जी के साथ इस कार्यक्रम में जुड़े और इस प्रयास को सराहा । कार्यक्रम में गणमान्यजन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, भाजपा जिला मंत्री मोहन सुराणा, श्रीराम सिंघी, गौरव शर्मा , ओम जी करनानी, मगन जी चांडक, बीजू बाबू चांडक , राम रतन धारणिया, कमलेश विश्नोई वही महिला शक्ति में विभा बिहाणी, निशा झंवर, श्रिया राठी,चन्द्रकला कोठारी आदि मौजूद रहे ट्रस्ट की शुरुआत से लेकर अब तक कि गतिविधियों व कार्यपद्वती पर ट्रस्ट के सदस्य पंकज पारीक ने सभी आगन्तुको को जानकारी दी अंत मे श्री राठी ने औषधालय के चिकित्सक व सिलाई केंद्र संचालिका को प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं सहित उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन का आभार प्रकट किया।

Join Whatsapp 26