
चुनाव आयोग का फैसला चुनावी राज्यों में रैलियों, सभाओं पर रोक






नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान रैली और सभाओं पर रोक जारी रहेगी। सूत्रों के मुताबिक, महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने बैन को बनाए रखने का फैसला बरकरार रखा है। इससे पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा के वक्त चुनाव आयोग ने कहा था कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह की रैली, सभा और यात्रा पर रोक रहेगी। 15 जनवरी को हालात की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जाएगा।


