
ट्रक की टक्कर से पिकअप गाड़ी पलटी, ट्रक ड्राइवर फरार






चूरू. चुरु जिले के छापर थाना क्षेत्र में आज सुबह सुबह घने कोहरे के बीदासर सुजानगढ़ रोड़ पर पिकअप गाड़ी पलटी मार गई। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई आगे बढ़ी गाड़ी चल रही हादसा किस प्रकार हुआ यह अभी तक पता नहीं चल पाया छापर पुलिस की गाड़ी मोके पहुंची है ओर पिकअप को क्रेन की सहायता से साइड में हटवाकर रास्ते की सुचारू कर वाया है पुलिस जांच में जुटी है की हादसा किस कारण हुआ पिकअप ओर ट्रक ड्राइवर फिलाल दोनो फरार बताए जा रहे हैं


