
बीकानेर एक्सप्रेस हादसा : मौके पर रवाना हुए स्थानीय बीकानेरी, पहुंचने में लगेगा एक घंटा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से मंगलवार देर रात पौने दो बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुई बीकानेर एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी व मैनागुड़ी के बीच पटरी से उतर गई। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में पता चलते ही वहां रहने वाले बीकानेर के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। उन्हें मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटे का वक्त लगेगा। इसके बाद ही पता चलेगा कि कितने लोगों की मौत हुई है। इस गाड़ी में बीकानेर के अलावा नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, जयपुर, भरतपुर के लोग भी यात्रा करते हैं। बीकानेर नोखा व नागौर के यात्री गुवाहाटी तक जाते हैं, जबकि शेष दूसरे स्टेशन पर उतर जाते हैं।


