कोरोना की रफ्तार रुकना का नाम नहीं, फिर हुआ ब्लास्ट, आये इन क्षेत्रों से मरीज

कोरोना की रफ्तार रुकना का नाम नहीं, फिर हुआ ब्लास्ट, आये इन क्षेत्रों से मरीज

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना भवायह हो गया है अब आये दिन 300 से 400 के पास कोरोना मरीज सामने आ रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को पहली लिस्ट 491 मरीज सामने आए है। वहीं शाम को 65 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। इसको मिलाकर शहर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या2000 के पार हो चुकी है। सीएमएचओ डॉॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि गुरुवार को शहर के

बागड़ी मोहल्ला, डागा चौक, नत्थुसर गेट, रामपुरा, रंगमहल, सुभाषपुरा, चौखूंटी फाटक, रोशनीघर, पंजाबगिरों का बास, बीछवाल, करणीनगर, व्यास कॉलोनी, खतूरिया कॉलोनी, एल.के.के कॉलोनी, शिववैली, बान्द्रा बास, वृंदावन होटल, हरियाणा होटल के सामने, गंगाशहर, आडसर, वार्ड नं 28, 29, कालू बास वार्ड नं 29, 35, इन्द्रपालसर हीरावतन, देशनोक वार्ड नं 15, 21, महाजन, मूंडसर, जाटा बास नापासर, सींथल, अंगूणा बास सींथल, नोखा गांव, नोखा वार्ड नं 5, 23,26,31,40, 43,44,13,25,26,18, पंचारिया चौक, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, सीएचसी नोखा, कंवलीसर, बस स्टेंड, रायसर नोखा, तिरूपतिनगर, भाडला, रोडा, पंचारिया पेट्रोल पंप, मोहनपुरा टंकी के पास,

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |