
बीकानेर/ स्विफ्ट कार की तलाशी ली तो मिला डोडा पोस्त, तीन आरोपी गिरफ्तार






पुलिस थाना पांचू की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश यादव द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पांचू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त किया। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। 0 आरोपियों से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ जारी है।
पुलिस ने सांईसर गांव में विशेष नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार तीन अभियुक्त मांगीलाल पुत्र हेतराम उम्र 22 वर्ष निवासी सांईसर , प्रेम कुमार पुत्र पतराम उम्र 24 वर्ष निवासी सांईसर व हीराराम पुत्र जगदीशराम उम्र 38 वर्ष निवासी सांईसर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व स्विफ्ट कार को जप्त किया गया । तीनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान संजय कुमार उ 0 नि 0 थानाधिकारी पीएस देशनोक द्वारा जारी है ।


