Gold Silver

बीकानेर/ भेड़ पालक को बंधक बनाकर बकरा लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

– पुलिस थाना जेएनवीसी की कार्यवाही
– भेड़ पालक को बंधक बनाकर बकरा लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
– खुलासा न्यूज, बीकानेर। भेड़ पालक को बंधक बनाकर बकरा लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जेएनवीसी पुलिस ने की। पता चला है कि आरोपी नशे के आदी है, नशे के पैसे के लिए चोरी की वारदातें करते है । फिलहाल आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। जोहङबीङ एरिया मे घुमने वाले बदमाश किस्म के लोगो पर निगरानी रखी जाना शुरु की गई । साथ ही शहर मे बकरा मण्डी मे संदिग्ध लोगो की तलाश शुरू की गई । रेवङ चरवाहो से पुछताछ कर अपराधियो की पहचान की जाकर सायबर सैल की मदद से चार दिन के अन्दर ही बकरा लूट के आरोपी अमजद खा पुत्र सतार खा जाति मिरासी उम्र 25 साल निवासी गली नम्बर 02 अम्बेडकर कॉलोनी बीकानेर व सूरज बर्मन पुत्र विपुल बर्मन जाति ब्राहमण उम्र 20 साल निवासी 5 ई 266 जेएनवीसी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है ।

यह है पूरा मामला
7.1.2022 को मूलसिह चौहान निवासी सुरधना चोहान ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की थी कि जोहङबीङ क्षेत्र मे हर रोज बकरीया चराने जाता हूँ । 6 जनवरी को दिन मे खाना खाने के लिये , अपने लङके बाबूसिह को पिछे बकरिया चराने छोङकर गांव आ गया । इसी समय कुछ जवान लङके एक बिना नम्बरी मोटर साईकिल लेकर आये व मेरे लङके के साथ मारपीट कर उसको बांध कर बकरा जबरदस्ती चोरी लेकर गये इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान राधेश्याम सउनि ने किया।

Join Whatsapp 26