
दुखद खबर : बीकानेर/ पूर्व सरपंच की करंट लगने से हुई मौत, गांव में छाई शोक की लहर






– लोकेश बोहरा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से पूर्व सरपंच की मौत हो गई। मौत की खबर के बाद गांव में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार सुई गांव के पूर्व सरपंच मोहनराम नाई जो कि अपने खेत में कृषि कुएं पर काम कर रहे थे, इस दरम्यान करंट लग गया। गंभीर हालत में पूर्व सरपंच को महाजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।


