
बीकानेर/ आधुनिक सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस का किया लोकार्पण





– लोकेश कुमार बोहरा
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ लुणकनसर । पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखसर में चिकित्सा विभाग द्वारा दी गई आधुनिक सुविधाओं से युक्त 108 एंबुलेंस का लोकार्पण कर हरी झंडी दिखाई । इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के गंभीर रूप से घायल व बीमार रोगियों को लाने ले जाने में एंबुलेंस लाभकारी सिद्ध होगी । उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के दौरान रोगियों को लाने ले जाने में एंबुलेंस की अति आवश्यकता रहती है ऐसे में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के प्रयास से राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखसर को एंबुलेंस भेजी है ताकि रोगियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो द्य उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण नियमित बढ़ रहा है इसलिए सावधानी अति आवश्यक है कोविड-19 टीकाकरण नियमित गति से चल रहा है जिसमें 15 से 18 वर्ष के युवाओं को टीकाकरण लगाया जा रहा है । शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है इसलिए प्रत्येक स्तर पर चिकित्सकों की आपूर्ति, औषधि वितरण एवं कोविड टीकाकरण हर दृष्टि से व्यक्ति को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है ।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डाक्टर लेखराम कासनिया आयुर्वेद कंपाउंडर रावतराम डूडी जीएनएम रमणदीप 108 के लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष सुंदरपुरी ड्राइवर रामप्रताप क?वासरा गोपल्याण सरपंच रामप्रताप जाखड़ पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीराम जाखड़ सेवानिवृत अध्यापक लक्ष्मण खाती रामलाल राइका पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भगवानराम गोदारा खेताराम मुखराम कुंभाराम मेघवाल उदम खां लक्ष्मणदास स्वामी कुम्भाराम मेघवाल भवन मांगीलाल खाती हरीगर गोस्वामी मुन्नीसिंह राजपूत हंसराज लूहार बाबूलाल खाती विनोद आचार्य श्रवणराम गोदारा सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।


