
चारे के ढेर में छुपाए चोरी के 4 लाख रुपए, छह दिन में वारदात का खुलासा





चूरू जिले के सादुलपुर पुलिस ने चोरी के मामले में खुलासा करते हुए छह दिन में आरोपी को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा।आरोपी ने चोरी के चार लाख रुपए खेत में चारे के ढेर में छुपा रखे थे। पुलिस ने चोर की निशानदेही पर रुपयों को बरामद किया।
सादुलपुर थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा ने बताया कि पांच जनवरी को धोलिया गांव का राजकुमार अपनी पिकअप लेकर सादुलपुर कृषि उपज मंडी में आया था। चार लाख रुपए एक थैले में थे। थैले को पिकअप में छोड़कर कृषि उपज मंडी में मूंग तुलाने चला गया। वापस आकर देखा तो रुपयों से भरा थैला नहीं था। पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया।
एएसआई गोरूराम ने बताया कि राजकुमार ने पांच जनवरी को एक लाख रुपए उधार लिए थे। उस समय गांव का प्रमोद सिंह उर्फ मौजी मौजूद था। पुलिस ने इस पर आरोपी प्रमोद सिंह उर्फ मौजी को बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि घटना के दिन वह खेत में काम कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली। आरोपी की घटना के दिन की लोकेशन चोरी की जगह मिले। पुलिस ने फिर से आरोपी को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस को बताया कि उसने चोरी किये हुए रुपए अपने खेत में चारे के ढेर में छुपा दिए थे। मामला शांत होने पर निकालकर काम में लेता। इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एएसआई गोरूराम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तारानगर पुलिस थाना में बाइक चोरी का मामला भी दर्ज है। बाइक चोरी के मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


