बीकानेर/ आमजन की सेवा ही जीवन का ध्येय : विधायक महिया

बीकानेर/ आमजन की सेवा ही जीवन का ध्येय : विधायक महिया

– भंवर लाल जोशी
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्री डूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का विकास व आमजन की सेवा ही जीवन का ध्येय है । ये बात आज विधायक गिरधारी लाल महिया ने गांव बाडेला में आयोजित उद्घाटन समारोह में कही । उन्होंने कहा कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की आवाज विधानसभा में उठाने से लेकर क्षेत्र में हर वर्ग के लिए कार्य करने ओर सरकार से क्षेत्र में काम करवाने के लिए प्रयास लगातार किए जा रहे हैं महिया ने याह 33/11 केवी जीएसएस पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नये पावर ट्रांसफार्मर का फीता काटकर उद्घाटन किया उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजुद रहे समारोह में ग्रामीणों ने महिया का साफा ,शाल व फुल मालाओं से स्वागत किया ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कर्षी कुंओ की अधिक संख्या के कारण वोल्टेज की भारी समस्या रहती थी जिस से अब छुटकारा मिल सकेगा इस दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैंण , पंचायत समिति सदस्य नत्थाराम रैवाड़ , पुर्व सरपंच तोलाराम ज्याणी जेईयन राजेश रोशन , चुन्नी लाल गोदारा, डुंगर राम ज्याणी,मुलाराम मेघवाल, प्रेम ज्याणी ,जवाना राम ज्याणी,बुधाराम सारण,मेघाराम सारण,जिवण राम राईका , मूलाराम सारण, पुर्णा राम ज्याणी, डुंगर राम सारण, रेखा राम गोदारा,मोहन राम ज्याणी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजुद रहे ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89400 रेट , 22 कैरट 94400 चांदी 111000 |