Gold Silver

कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर

बीकानेर/श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। कोरोना से क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रशासन भी एक्टिव होकर रोकथाम के प्रयासों में जुटा है उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चोधरी की अगुवाई में कोविड पर निगरानी के लिए 24 घंटे कार्य करने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना करदी गई है कोविड संबंधी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर प्रशासन ने गत 7 जनवरी को जारी कर दिए थे जो 01565-222039 है कितासर में चेक पोस्ट सोमवार को खोलदी गई है व कार्मिक तैनात कर दिए गए हैं यह टिम सोमवार को यहां से गुजरने वाली गाडिय़ों को रोक कर रेपिड जांच कर रही है व अन्य जानकारियां लेकर डेटा कनेक्ट कर रही है चिकित्सा विभाग ने यहां चिकित्सा टेबल लगवाई है ओर यहां कार्मिक नियुक्त कर दिए हैं बता देवे राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड होने की बात विशेषज्ञ कर रहे हैं ओर ऐसे में नागरिकों द्वारा बरती गई लापरवाही सिधे जान भर भारी पड़ सकती है खुलासा न्युज भी नागरिकों से अपील करता है की बिना मास्क घर से नही निकले व गाइडलाइन की पालना करे ताकी स्वयं के साथ अपने परिवार को भी स्वस्थ रख सके

Join Whatsapp 26