
राजस्थान में फिर अटकेंगी राजनीतिक नियुक्तियां






देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं को मायूस कर दिया है। पिछले 3 साल से राजनीतिक नियुक्तियों की आस देख रहे नेताओं को एक बार फिर अपनी नियुक्ति के लिए मार्च तक इंतजार करना पड़ सकता है। नवम्बर में उपचुनाव का परिणाम आने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि दिसम्बर तक मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां पूरी हो जाएंगी। मंत्रिमंडल विस्तार तो हुआ मगर राजनीतिक नियुक्तियों नाम पर सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया। कुछ चुनिंदा जिलों को छोड़कर ना तो संगठन का विस्तार किया गया ना ही निगम और बोर्ड में नियुक्तियां हुई।
फरवरी में पीक, मार्च में बजट, इसके बाद ही नियुक्ति


