बीकानेर के चर्चित फायरिंग व तलवार बाज़ी मामले का मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

बीकानेर के चर्चित फायरिंग व तलवार बाज़ी मामले का मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

– अब तक 8 आरोपियों को किया जा चुका गिरफ्तार, दो नाबालिगों को किया निरूद्ध
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के चर्चित फायरिंग व तलवार बाज़ी मामले का मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को को पुलिस ने गिरफ़्तार किया  है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि धोबी तलाई निवासी मोहम्मद सदीक पुत्र मोहम्मद ईशाक और अमीरदीन पुत्र सुंदर खान निवासी गली नंबर 5 कुम्हारों का मोहल्ला गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद रफीक, टीकाराम स्वार, असगर पुत्र अख्तर अली, अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी व शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अतिरिक्त दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया। आरोपी सदीक व अमीरदीन को पेश न्यायालय कर रिमाण्ड हासिल किया जाकर बरामदगी व अनुसंधान किया जाएगा।

यह है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनो 13 से 15 जने हथियारों से लैस होकर सोहनकोठी के पास आए और तेजकरण गहलोत पर तलवारों सरियों से जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान हमलावरों ने फायरिंग भी की बताते है जिसमे युवक के पैर में गोली भी लगी है । युवक के सिर में गम्भीर चोटें भी आई है । युवक की हालत बेहद गम्भीर है । हमले में घायल युवक ने कुछ माह पहले इसी मामले में एक पक्ष पर मारपीट की थी जिसमे वह जेल भी गया बताते है ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |