बीकानेर में शीतलहर, लुढक़ा पारा, दो दिन का अलर्ट जारी, सीएम गहलोत ने लिया बड़ा फैसला

बीकानेर में शीतलहर, लुढक़ा पारा, दो दिन का अलर्ट जारी, सीएम गहलोत ने लिया बड़ा फैसला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में पिछले 5 दिनों से चल रही मावठ का दौर आज थम गया। बारिश, बादल से घिरा आसमान आज साफ नजर आने और तेज धूप निकलने से लोगों को काफी सुकून मिला। हालांकि सर्दी से लोगों को अब भी कोई खास राहत नहीं मिली। सुबह से चल रही बफीर्ली हवाओं के कारण ठंड का असर तेज है। शीतलहर के कारण बीकानेर सहित जयपुर, अलवर समेत कई जिलों में रात का पारा लुढ़ गया। मौसम विभाग की माने तो आगामी 14 जनवरी तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस बीच उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के अलावा शेखावाटी बेल्ट, जयपुर, अलवर एरिया में अगले दो-तीन दिन शीतलहर चल सकती है।

शीतलहर के बीच सीएम का बड़ा फैसला
कड़ाके की ठंड के बीच सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है। शीतलहर, पाले एवं ओलावृष्टि के करण फसलों को नुकसान को तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए है। खराबे का आंकलन कर प्रभावित काश्तकारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। सीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने आदेश सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |