बीकानेर/ प्रशासन की लापरवाही से किसान परेशान, उग्र आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर/ प्रशासन की लापरवाही से किसान परेशान, उग्र आंदोलन की चेतावनी

– श्रीराम डेलू
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के किसानों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर से मिले डॉ विवेक माचरा , कृषि बिजली को दिन में करने , यूरिया की सुचारू आपूर्ति , कन्या महाविद्यालय में पूरे स्टाफ की नियुक्ति , बंद पड़ी सरकारी डेयरी के सुचारू संचालन , निरंतर हो रहे पशु धन बकरा बकरी और भैंस चोरी के चोरों की गिरफ्तारी और पशुओं की बरामदगी जैसी ज्वलंत समास्याओं के निराकरण की मांग की । प्रशासन की लापरवाही के कारण किसानों के सामने के आ रही विकट समस्याओं के निराकरण के लिए आज अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर नामित मेहता से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा । डॉ विवेक माचरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की दिन में किसानों को कृषि बिजली देने की बात महज घोषणा साबित हो रही है क्योंकि श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग के अधिकारी महज खानापूर्ति में लगे हुए हैं , कोई भी सक्षम अधिकारी विभागों में नहीं मिलते हैं। डॉ विवेक माचरा ने यूरिया की उचित आपूर्ति करने की मांग उच्च अधिकारियों से की है । राजकीय कन्या महाविद्यालय में महज एक व्याख्याता हैं , स्टाफ कमी का खामियाजा अंचल की बहन बेटियों को भुगतना पड़ रहा है । डॉ विवेक माचरा ने जिला कलेक्टर से श्रीडूंगरगढ़ में बंद पड़ी सरकारी डेयरी के उचित संचालन की मांग की । साथ ही माचरा ने मांग की कि अंचल में लगातार हो रही पशुधन बकरा बकरी की चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस तंत्र बकरा बकरियों की बरामदगी में सफल नहीं हो पा रहा है , जिसके लिए उचित टीम का गठन कर कार्यवाही की जाए । डॉ विवेक माचरा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन गांवों के संग कैंपों में युवाओं ने खेल के मैदान के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों को हटाने की मांग की थी जो महज खानापूर्ति के भेंट चढ गई है , जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा । प्रशासन अगर इन तमाम मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |