Gold Silver

बीकानेरवासी हो जाइए सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, पढि़ए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ ने कई जिलों में मौसम बिगाड़ दिया है जिससे हर एक की चिंता बढ़ गई है। अचानक आए बदलाव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। गुरुवार सुबह बीकानेर, बाडमेर सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके कारण तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में आगामी 48 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीकानेर में सुबह 6 से 10 बजे तक 0.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद 12 बजे से शाम तक बारिश का दौर लगातार रहा। इधर, बाड़मेर जिले में बीते 12 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। करीब सौ से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई है। चने से बड़े आकार के ओलों से गांवों में खेतों में सफेद चादर बिछ गई है। बाड़मेर में दो दिन से जारी बारिश के बाद स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26