Gold Silver

कांग्रेस अब हो रही हाईटैक, इसी माह डिजीटल सदस्यता अभियान शुरू

जयपुर. पीसीसी में जन सुनवाई बंद हो चुकी है, जिला स्तर पर कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप स्थगित किए जा चुके है.इनका कारण रहा कोरोना का बढ़ता कहर, लेकिन इन सबके बावजूद कांग्रेस का सदस्यता अभियान जारी रहेगा। इसी माह में इसकी लॉन्चिंग होगी। डिजिटल सदस्यता अभियान का मकसद ही यही है कि कोरोना इसे रोक नहीं पाए।

कोरोना के बीच कांग्रेस का डिजिटल अभियान जारी रहेगा. इसका कारण यह है कि कांग्रेस अब हाईटेक हो रही है.डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिए कांग्रेस सदस्य बनाने में जुट गई. भाजपा को मिसकॉल वाली पार्टी बताने वाली कांग्रेस भी अब भाजपा की ही तरह मोबाईल से सदस्यता अभियान चलाएगी. इसी माह राजस्थान में शुरुआत हो जायेगी.

कैसे चलेगा कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान
– इसके लिए एक एप डाउनलोड़ करना पडेगा
– एप गूगल प्ले स्टोर पर एआईसीसी की ओर से अपलोड है
– एक टीम बनाकर पहले उसका रजिस्ट्रेशन होगा
– जिनको अधिकृत किया वो ही जिला स्तर पर उसका विस्तार किया जाएगा
– यह चैन सिस्टम नहीं अपितु सन फ्लॉवर सिस्टम होगा
– चारों ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा सकेगा और अधिकृत पदाधिकारी कितने भी सदस्य बना सकता है
– पहले स्तर में जिले के पदाधिकारियों को ड्डश्चश्च डाउनलोड़ करवाया जाएगा
– फिर वो अपने अधीनस्थों को एप डाउनलोड करवाएंगे
– इसके साथ ही कांग्रेस के सदस्य बने कार्यकर्ता को प्लास्टिक डिजिटल कार्ड दिया जाएगा
– डिजिटल कार्ड पर क्यूआर कोड रहेगा
– कार्यकर्ता की समस्त जानकारी पार्टी के पास रहेगी, यह थ्री लेयर सिस्टम होगा
-कांग्रेस की ओर से वेबसाईट भी बना कर लांच कर दी है
– इसमें रजिस्ट्रेशन करवा के भी सदस्यता अभियान से जोड़ा जा सकता है
-पांच रुपए सदस्यता शुल्क वेबसाइट के जरिए भी जमा
करवाया जा सकता है
-सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता की वोटर आई-डी, फोटो खींच कर ऑनस्पाट से लोड करके , मोबाईल नंबर के साथ ही केटेगरी को भरा जाएगा
-दिल्ली और गुजरात में यह एप लांच हो चुका है.

डिजिटल सदस्यता अभियान का मकसद कांग्रेस के नए सदस्य बनाना ही नहीं बल्कि डेटा एकत्रित करना है.जिससे आगे चुनावों के समय सुविधा होगी। कांग्रेस सदस्यता कार्ड प्लास्टिक डिजिटल कार्ड हर सदस्य को दिया जाएगा, साथ ही पूरी ट्रांसपेरेन्सी रहेगी और एक क्लीक से सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ संदेश दिया जाएगा। जल्द ही कांग्रेस का हाईटेक डिजिटल अभियान शुरू होगा।

Join Whatsapp 26