
कोरोना से इतनी लाख शादियां प्रभावित, होटलों में 50 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल






जयपुर. राजस्थान में 216 शहरी निकायों में 50 लोगों को ही शादी में मंज़ूरी देने का असर उद्योग जगत पर भी पड़ेगा। प्रदेश में इससे कऱीब ढाई लाख शादियां और जयपुर में 50 हज़ार शादियां प्रभावित होंगी. इससे राजस्थान राज्य की वेडिंग इंडस्ट्री को करीब 1500 करोड़ और जयपुर में वेडिंग इंडस्ट्री को 700 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान होने की आशंका है।
होटलों में 50 प्रतिशत से ज़्यादा बुकिंग कैंसल हो जाएगी और ओमिक्रोन के कारण दिसंबर के आखिरी सप्ताह से अब तक 20 प्रतिशत बुकिंग कैंसल हो चुकी है। राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक शादियों में अब 100 की जगह केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
आपको बता दें कि 22 जनवरी से शादियों के लग्न मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं. सावे 22 फऱवरी तक है. इसके बाद 24 फरवरी को गुरु अस्त होने से शादियों पर फिर से रोक लग जाएगी. 4 मार्च को फुलेरा दूज का अबूझ सावा होगा. 22 जनवरी से 30 जनवरी तक के सावों के लिए जयपुर जिले में करीब 7-8 हजार शादियों के लिए बुकिंग बताई जा रही है. जबकि एक फरवरी 20 फरवरी तक के सावों में 8-10 हजार शादियां होनी है।


