Gold Silver

युवती पर आया ऐसा दिल कि युवक ने मान ली सारी शर्तें, शादी के तीसरे दिन हुआ चौंकाने वाला कांड

Udaipur: शादी कर जिवन संगिनी के साथ नए सफर के संपने संजोए एक चांद सी दूल्हन (bride) ढूंढ रहे युवक की मुलाकात इंदौर (Indore) की रहने वाली युवती से हुई. युवती ने शादी (Marriage) के लिए हां तो भर दी पर कुछ शर्तों के साथ. युवक को वो इतनी पसंद आई कि उसने सारी शर्तें मान लीं. उसने कर्ज लेकर युवती के सारी शर्तें पूरी भी कर दी. इधर शादी के तीसरे ही दिन दुल्हन फरार हो गई. तब जाकर युवक को अहसास हुआ कि लुटेरी दुल्हन (Luteri dulhan) के झांसे में आकर वो लुट चुका है.

मामला उदयपुर के लखावली (Lakhawali Village) का है. यहां के रहने वाले 31 वर्षीय कमलेश साहू ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. दरअसल कमलेश की शादी होने के बाद तलाक हो चुका था. ऐसे में वो दोबारा शादी करना चाह रहे थे. उन्हें किसी रिश्तेदार ने इंदौर में रहने वाली शारदा देवी से मिलवाया. शारदा देवी ने बताया कि उसके संपर्क में एक युवती है जिसकी उम्र 32 वर्ष है. वो भी शादी करना चाहती है पर उसके परिवार पर 3 लाख का कर्ज है. शादी करने से पहले युवती का कर्ज उतारना होगा. महिला ने युवती का नाम पूजा चौधरी बताया. इधर कमलेश ने पूजा से मुलाकात करते ही सारी शर्तें मान ली. रिश्ता तय होने के बाद 1 दिसम्बर 2021 को धूम-धाम से दोनों की शादी हो गई. कमलेश ने 3 लाख रुपए पूजा के परिवार को दिए ताकि उसका कर्ज उतर जाए. इसके अलावा उसने उसके चाचा के इलाज के लिए 1 लाख रुपए दिए. उसने अपनी दुल्हन को 5 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर भी चढ़ाए. शादी के बाद उदयपुर कोर्ट में पेश होकर विवाह का ईकरार नामा भी बनवाया.

कमलेश को शादी के लिए लेना पड़ा कर्ज
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़ित दूल्ह कमलेश ने बताया कि वो एमपी के जबलपुर में मार्बल फैक्ट्री काम करता है. उसके पास इतने पैसे नहीं थे. ऐसे में उसने अलग-अलग लोगों से कर्ज लेकर शादी की ताकि बाद में धीरे-धीरे वो कर्ज उतार देगा. उसे क्या पता था कि जिस दुल्हन में वो जीवन संगिनी के सपने देख रहा है वो उल्टा उसपर कर्ज का बोझ लादकर रफूचक्कर हो जाएगी.

तीन दिन बाद आया था एक फोन
शादी के तीन दिन बाद पूजा के पास एक फोन आया. उसने बताया कि उसकी मां का फोन है. चाचा की तबीयत काफी खराब है. 1 लाख रुपए की तुरंत जरूरत है. इधर कमलेश ने आनन-फानन में पैसों का इंतजाम करके 1 लाख रुपए पूजा को दिया. वो चली गई और फिर फोन उठाना बंद कर दिया. बाद में पता चला कि घर में रखे सारे गहने भी ले गई. तब कमलेश को लुटेरी दुल्हन के कारनामे का पता चला. उसने शुक्रवार को पूजा चौधरी, उसकी मां लक्ष्मी चौधरी और उसके भाई अशोक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. जल्द पुलिस की एक टीम इंदौर जाकर आरोपियों की तलाश करेगी.

Join Whatsapp 26