
फिर बड़ा हादसा होते होते टला, 5 लोगों से सवार कैंपर नहर में गिरी






बीकानेर। जिले के पूगल थाना इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते होते रह गया जब एक अनियंत्रित कैंपर नहर में गिर गई। गनीमत रही है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई जबकि गाड़ी में 5 लोग सवार होना बताया जा रहा है जिनको ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूगल एसएचओ महेश शिला से मिली जानकारी के अनुसार घटना 66 आरडी की है। जहां केएचएम नहर में एक कैंपर गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। समय रहते गाड़ी में सवार सभी लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया वरना बड़ा हादसा हो जाता। बता दें कि शनिवार को छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में भी एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। गाड़ी में पति-पत्नी सवार थे। हादसे में पत्नी की जान चली गई वहीं पति तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गया


