
ट्रेन की चपेट मे आने से रेलवे के टीटी की मौत






बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से बीकानेर के रेलवे मे टीटी के पद पर तैनात की मौत का मामला सामने आया है। घटना करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस के एच एम मूलसिंह ने बताया कि टीटी 34 वर्षीय मुकुल बेनीवाल पुत्र अशोक कुमार बीकानेर रेलवे जंक्शन से लालगढ़ स्टेशन पहुंचे थे। यहां उन्होंने चार रसीदें भी काफी। ये रसीदें करीब 4100 रूपए की थी। इसके बाद अचानक किसी ने रेलवे ट्रैक के पास उनका शव देखा। वह प्लेटफार्म पर टिकट काटकर ट्रैक क्रॉस करके दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे थे तभी एक दूसरी ट्रेन बेक आ रही थी । उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए हों। घटना के समय एक दो ट्रेनों के डिब्बे वॉशिंग होकर लौटे थे। मुकुल बीकानेर के पटेल नगर के रहने वाले थे।


